जावरा : विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य पहले करना चाहिए निश्चित-महेन्द्र भगत

जावरा । प्रत्येक विद्यार्थी को अपना एक निश्चय लक्ष्य पहले निश्चित कर ले। उसके बाद उसे प्राप्त करने के लिए एक निश्चित कार्य योजना बनावे ।तभी हम अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे ।बगैर कार्य योजना बनाएं सफलता प्राप्त नहीं होगी उक्त बात सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वतीपुरम पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन विभाग समन्वयक महेंद्र भगत ने विद्यालय के भैया बहन को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कही। आपने कहा कि विद्यार्थी जीवन में दिनचर्या नियमित हो एवं अनुशासन ईमानदारी से पालन करते हुए श्रेष्ठ अंक अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए। अपने माता-पिता एवं गुरुजनों की आज्ञा का पालन करना चाहिए। चंद्रयान-३ की टीम में सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व पांच विद्यार्थियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आप भी श्रेष्ठ परिणाम लाकर अपने विद्यालय परिवार एवं नगर का गौरव बढ़ाओ ।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रेनू बाला शर्मा आचार्य एवं परिवार मौजूद थे।