जावरा मंडी जिसने बंद करवाई उन पर हो कार्यवाही

जावरा । किसान यूनियन के आह्वान पर देशभर में प्याज पर निर्यात कर के विरोध में मंडियां बंद कर प्रदर्शन किया था। इसको लेकर पुलिस ने किसानों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया था।सोमवार को मंडी में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर से प्याज लेकर आया तो मंडी प्रशासन ने मंडी बंद कर दी। तो अब जिसने भी मंडी बंद करवाई उन पर भी प्रकरण दर्ज होना चाहिए । इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता डीपी धाकड़ ने जिलाधीश एवं एसपी को कार्रवाई किए जाने के लिए पत्र दिया।धाकड़ ने बताया कि मंडी बंद करवाने वालों पर भी प्रकरण दर्ज होना चाहिए। मंडी में किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर आए क्या पुलिस प्रशासन ने भाजपा सरकार के इशारों पर पहले किसानो पर प्रकरण दर्ज किए थे? पुलिस प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। धाकड़ ने जिलाधीश नरेंद्र सूर्यवंशी से भी मुलाकात कर उन्हें पत्र देखकर अवगत करवाया तो जिलाधीश ने तुरंत एसडीएम एवं मंडी सचिव से मंडी बंद करने की जानकारी ली तथा कहा कि अब इस तरह से मंडी बंद नहीं होगी।