3 राज्यों की सीमाएं सील….नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक की अनुमति मिली

नूंह।  हरियाणा के नूंह में फिर ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आव्हान पर हो रही है। इधर, जिला प्रशासन ने नलहारेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 10 से 15 साधुओं को जाने की अनुमति दे दी है। पुलिस के पास जाने वाले सभी साधु संतों की पूरी लिस्ट मौजूद है, हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 27 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर इस यात्रा को निकालने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि नूंह में 1 महीने पहले ही हिंसा की घटना हुई है। उसको लेकर सावधानी रखने की जरूरत है। लाइन ऑर्डर बनाए रखना सरकार की कोशिश है। दूसरी तरफ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले के संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। नूंह की सारी सीमाएं 27 अगस्त 23 तक सील की जा चुकी है। भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। जोहर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, बैंक और तमाम ऑफिस बंद कर रखे हैं। सरकार ने इंटरनेट एसएमएस पर आज रात 12 तक के लिए पूरी तरह बेन लगा दिया है।