इंदौर जिला न्यायालय के न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार का हार्ट अटैक से निधन

इंदौर ।  इंदौर जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार का आकस्मिक निधन हो गया। वे रक्षाबंधन पर अवकाश लेकर दिल्ली गए थे। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियां चढ़कर रैंप पर पहुंचे कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार का जन्म हरियाणा के फतेहाबाद में 25 मार्च 1971 को हुआ था। वर्षों उन्होंने दिल्ली न्यायालय में प्रैक्टिस की। 13 मई 2019 को उनकी नियुक्ति सीधे अतिरिक्त जिला जज के रूप में हो गई। इंदौर में वीरेंद्र कुमार ने 13 मई 2022 को सप्तम जिला न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला था। वे अत्यंत न्यायप्रिय और कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने वाले न्यायिक अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे।
ईमानदार और सरल न्यायिक अधिकारी थे : वीरेंद्र कुमार बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और सरल न्यायिक अधिकारी थे। उनके निधन से न्यायिक जगत को अपूरर्णीय क्षति हुई है। मैं अपनी ओर से एवं समस्त न्यायिक परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। -बीपी शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, इंदौर