इंदौर में अगले तीन से चार दिन तक रिमझिम का दौर रहेगा जारी

इंदौर ।  मंगलवार सुबह शहर में बादल छाए रहे और धुंध का असर कायम रहा। सुबह न्यूनतम दृश्यता 1000 मीटर तक दर्ज की गई। दिन में पश्चिमी हवाएं अधिकतम 27 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। शहर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था। मौसम केंद्र के मुताबिक, आज शहर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश का दौर दिखाई देगा। गौरतलब है कि सोमवार को शहर में दिनभर बादल छाए रहे और फुहारों व हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहा है। सोमवार को भी शहर में धुंध का असर रहा और न्यूनतम दृश्यता ता गिरकर 1500 मीटर तक पहुंची। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर शाम 5.30 बजे तक 2.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया। दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में चक्रवाती हवाओं का घेरा उत्तरी पश्चिमी मप्र में बना है। वहीं एक मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, गुना, सीधी, बलूरघाट होते हुए नागालैंड तक जा रही हैं। इसके असर से शहर में मंगलवार को शहर में हल्की बूंदबांदी होगी। शहर में अगले तीन से चार दिन तक रिमझिम वर्षा का दौर जारी रहेगा। गौरतलब है कि इंदौर में अब तक इस मानसून सीजन में 628 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हो चुकी है। वहीं जिले में सर्वाधिक वर्षा देपालपुर में 1048 मिलीमीटर व सांवेर में 814 मिलीमीटर, महू में 646 मिलीमीटर और गौतमपुरा में 645 मिली मीटर दर्ज हुई है।