महाकाल में नागपंचमी पर 51 लाख  से ज्यादा का  लड्डू प्रसाद बिक गया

– समिति ने आपूर्ति हेतु 90 कर्मियों की टीम लगाई
– 138 क्विंटल लड्‌डू प्रसाद बनाकर सप्लाई किया  
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
नागपंचमी पर्व पर इस बार महाकाल मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ लड्‌डू प्रसाद की बिक्री हुई है। मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की मांग अनुसार  चिंतामण स्थित लड्डू-प्रसाद निर्माण इकाई में लगातार लड्‌डुओं का निर्माण किया। 
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया मंदिर के अंदर व बाहर सभी जगह काउंटरों पर लगातार लड्डू प्रसाद उपलब्ध करवाने के लिए विशेष टीम तैयार की थी। नियमित इकाई के अतिरिक्त एक अस्थाई इकाई बनाई गई जिससे प्रसाद की आपूर्ति की जा सकी। इन इकाइयों मेंं 80 से 90 कर्मचारियों ने 12 -12 घंटे की दो शिफ्ट में चार दिवस तक 24 घंटे कार्य किया। प्रतिदिन 50 क्विंटल एवं नागपंचमी के लिए अतिरिक्त 50 क्विंटल इस तरह 4 दिन में 200 क्विंटल अतिरिक्त प्रसाद बनाया गया व दो वाहन से मंदिर तक सप्लाई भी किया। 19 से 20 अगस्त तक कुल 138 कुंटल 50 किलो लड्डू प्रसाद सप्लाई किया गया। जिससे लड्डू प्रसाद काउंटरों से 51 लाख 41 हज़ार 950 रुपए का प्रसाद विक्रय किया गया।