इंदौर में डेंगू ने बढ़ाई चिंता, 11 दिनों में मिले 12 नए मरीज

इंदौर शहर में इस साल अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 56 तक पहुंच गई है
नगर प्रतिनिधि इंदौर
मौसम की स्थिति में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण जिले में डेंगू से राहत पाना अभी मुश्किल नजर आ रहा है। अगस्त में अभी तक डेंगू के 12 नए मरीज मिल चुके हैं। इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। इस वर्ष में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 56 तक पहुंच गई है। इनमें चार वर्ष के बच्चे से लेकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी शामिल हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि घर और घर के आसपास सात दिन से अधिक समय तक पानी का जमाव होना। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। ये घरों की छत, कूलर, गमले में जमा होने वाले पानी में भी पनपते हैं।
दवा का छिड़काव किया जा रहा है
हम बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिले भर में एंटी-लार्वा सर्वेक्षण चला रहे हैं। हमने उन क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया है, जहां डेंगू के मरीज पाए गए हैं। इस साल अभी तक 70 हजार से अधिक स्थानों पर लार्वा की जांच की जा चुकी है। इनमें से 11 हजार से अधिक घरों में लार्वा समाप्त भी किया जा चुका है। लोगों के बीमारी से बचाव के लिए ध्यान रखना होगा कि वह आसपास पानी जमा नहीं होने दें।
-डा. दौलत पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी, इंदौर