देवास ऋषिकेश से बद्रीनाथ पैदल यात्रा 14 से

देवास। हमेशा अपनी यात्राओं के साथ कानूनी दांव पेंचों से चर्चित रहने वाले शहर के अधिवक्ता दीपक नाईक 14 अगस्त से ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे। श्री नाईक के साथ महेश नाईक, हर्ष वर्मा पैदल यात्रा करेंगे साथ में आयुष तिवारी रहेंगे।श्री नाईक ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में कई यात्रा की जा चुकी है। अभी कुछ ही दिनों पूर्व माँ नर्मदा की पैदल परिक्रमा करने के पश्चात मन में विचार आया कि क्यो न ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक कि यात्रा की जाए।

You may have missed