राजस्व अधिकारी सजगता एवं सर्तकता से करे कार्य – कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग

बड़वानी। राजस्व अधिकारी जिला प्रशासन की रीढ़ की हड्डी होते है। हर शासकीय कार्य मे कही न कही राजस्व अधिकरी जुडे़ होते है। अत: राजस्व अधिकरी सजगता एवं सर्तकता से अपने दायित्वो का निर्वहन करे। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी मे आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक मे दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने जिले नवीन पदस्थ राजस्व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी समय मे विधानसभा चुनाव होने वाले है। अत: शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन के साथ साथ निर्वाचन के भी कार्य करना है। अत: राजस्व अधिकारी कार्यो को समझकर समस्या का निराकरण करने वाले बने ना कि समस्या उत्पन्न करने वाले।इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन, भू-अधिकार, डाटा परिमार्जन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आरसीएमएस पोर्टल, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम बड़वानी श्री शक्तिसिंह चौहान सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे ।