हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघर में झंडो की बिक्री होगी शुरू

देवास। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान इस वर्ष भी जोर शोर से चलाया जाएगा। देश के 1.6 लाख डाकघरों से भी झंडो की बिक्री की जाएगी। डाकघरों में झंडो की बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी। लोग अपने नजदीकी डाकघर में जाकर झंडा खरीद सकते है। डाक विभाग की ई-पोस्ट आॅफिस सुविधा के माध्यम से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम से नागरिकों को जोडने के लिए डाकघर कई जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित करेगा। इंदौर मोफसिल संभाग के देवास, धार, इंदौर जिले के सभी 52 डाकघरों (महू एमडीजी, मनावर, कुक्षी, देपालपुर, पीथमपुर, सोनकच्छ इत्यादि) में 25 रुपये की दर से तिरंगे की बिक्री एवं वितरण होगा।