मंत्रीजी के बंगले के सामने हाल ही में किया गया डामरीकरण उधड़ा

उज्जैन।उज्जैन दक्षिण के विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव के घर के सामने बनी सड़क पूरी तरह से उधड़ गई है।इस सड़क पर हाल ही के कुछ माह में डामरीकरण किया गया था।सड़क के हाल ऐसे हो गए हैं जैसे बगैर डामर के चुरी बिछाई गई हो और बरसात के पानी से चुरी यत्र तत्र बिखर गई हो।मंत्री जी के घर के सामने से गुजरने वाले वाहन चालकों को यह स्थिति खासी खलती है।वे डामरीकरण करने वाले ठेकेदार को याद करे बगैर नहीं रह पाते हैं।

डामर का पता नहीं,चुरी राहगिरों को ठेकेदार के निर्माण की हकीकत बयां कर रही…

दशहरा मैदान क्षेत्र जीडीसी रोड पर नगर निगम का झोन-4 कार्यालय है।इस कार्यालय से लेकर मंत्री जी के आवास एवं तिराहे तक दो माह के दरमियान ही नगर निगम ने डामरीकरण करवाया था।करीब 50मीटर के इस डामरीकरण कार्य में करीब 1.25 लाख रूपए का व्यय किया गया था।नगर निगम के इस कार्य में मंत्री जी के घर के सामने ही डामरीकरण के इस कार्य में भ्रष्टाचार हो गया।आधी बरसात के पूर्व ही करीब 50मीटर के इस डामरीकरण में कमजोर डामर ने चुरी से तलाक ले लिया और चुरी सड़क पर आवागमन करने वाले वाहनों के पहिए में चिपककर इधर उधर उड रहीं है।वाहनों के टायरों से चुरी आसपास जाने वाले चालकों की आंखों को भी प्रभावित कर रही है। सड़क की हालत देखकर वाहन चालकों में प्रतिक्रिया रहती है कि मंत्री जी का झोन कार्यालय पर खासा दबदबा है इसके बावजूद जिम्मेदारों ने मंत्री जी को भी नहीं बख्शा और इस डामरीकरण में चूना लगा दिया।खास बात तो यह है कि नगर निगम झोन कार्यालय के पूर्व जीडीसी की रोड पर सालों से डामरीकरण नहीं हुआ फिर भी उसकी हालत झोन कार्यालय एवं मंत्री जी के निवास के सामने की सड़क से बेहतर है।यही हाल एलआईसी तिराहे से देवास रोड की और एवं कंट्रोल रूम जाने वाली सड़क की है।जिस पर सालों से डामरी करण नहीं हुआ फिर भी वहां डामर एवं चुरी एक जूट हैं। मंत्री जी के बंगले के सामने बरसात में उधडे इस डामरीकरण की कार्यकर्ताओं में भी खासी चर्चा हैं।