तंत्र क्रिया करवाती थी पत्नी, साली करती थी ब्लैकमेल, युवक ने की आत्महत्या

इंदौर। ओम साईं कालोनी निवासी 30 वर्षीय कमलेश कश्यप की आत्महत्या के मामले में राऊ पुलिस ने उसकी पत्नी रजनी सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। कमलेश ने तीन पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी। उसने पत्नी पर अवैध संबंध और साली पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। पुलिस ने रजनी के कथित प्रेमी को भी आरोपित बनाया है। पुलिस के मुताबिक कमलेश पुत्र अशोक ने नौ जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया था। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में जांच की और कमलेश की पत्नी रजनी, साला नटवर, ससुर हीरालाल, सास विमला, रजनी की भाभी पूजा, उसकी बहन मीना, टीना,नंदा, नेहा और दीपेश नरवरिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में एफआइआर दर्ज कर ली। पुलिस के मुताबिक कमलेश की बहन भारती, जीजा सुनील गौड़, चचेरे भाई मुकेश, बहन बबिता ने कथन में बताया कि उसको ससुराल वाले परेशान करते थे। कमलेश की वर्ष 2013 में शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। शादी के बाद रजनी बार-बार मायके जाती थी। पिता आदर्श को लकवा होने के कारण कमलेश रजनी से बोलता था कि तुम घर में रहा करो।इस बात पर दोनों में अक्सर कलह होता था। चचेरे भाई मुकेश ने पुलिस को बताया कि कमलेश के पिता के निधन के बाद रजनी ने उसकी साली को घर पर बुलाया और नशे की गोलियां खिला कर संबंध बनवाए। उसने बताया था कि साली ब्लैकलमेल करती है। उसने यह भी कहा कि रजनी के राऊ में रहने वाले दीपेश नरवरिया नामक युवक से संबंध है। उसने भी कमलेश के साथ मारपीट की है। परेशान होकर उसको आत्मत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।