कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकली, युवाओं मे दिखा उत्साह

बडौद। म.प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को विधायक विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में निकाली जो यात्रा डग रोड से प्रारंभ होकर सुभाष चौराहा, बस स्टैंड, हॉट पूरा बाजार , कंकाली चौराहा, गोपाल मंदिर, राम-लक्ष्मण बाजार, आगर दरवाजा, पिपलीपुरा, गांधी चौक ,सदर बाजार, चूड़ी बाजार होते हुए कांग्रेस कार्यालय पर समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा की इस यात्रा के माध्यम से संगठन को मजबुत करना है एवं बुथ, सेक्टर और मंडलम के कार्यकतार्ओं को मजबूत करना है। विधायक का नगर में कई जगह साल श्रीफल को माला पहनाकर स्वागत किया १ यात्रा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह तंवर, रमेशनारायण शर्मा, मेहरबान सिंह सिसोदिया नेमीचंद जैन ,प्रकाश शर्मा , खेमराज जायसवाल, शांतिलाल गुप्ता,युसूफ हुसैन बोहरा, जाहिद उल्ला, राजा खान, जीतू मकवाना ,श्याम सिंह सिसोदिया शंकर सिंह नरेला, साबिर शेख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद मंसूरी, जाकिर राणा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता यात्रा मे शामिल हुए।

Author: Dainik Awantika