तड़के 5 बजे राजस्थान की युवती का पर्स छीनकर भागा बदमाश

उज्जैन। राजस्थान से मंगलवार को महाकाल दर्शन करने जैन परिवार आया था। सभी पैदल मंदिर की ओर जा रहे थे। रास्ते में तड़के 5 बजे परिवार की युवती के हाथ से बाइक सवार बदमाश पर्स छीनकर भाग निकला। लूट की शिकायत करने परिवार थाने पहुंचा तो पुलिस ने गुम होने का आवेदन ले लिया।
शहर में महाकाल लोक बनने के बाद से देशभर के श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे है। जिनके साथ आये दिन वारदाते होना सामने आ रही है। मंगलवार तड़के 5 दौलतगंज क्षेत्र में गणेश मंदिर से तोपखाना की ओर जाते समय बाइक सवार बदमाश ने राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली भाव्या पिता किशन जैन के हाथ से पर्स छीना और भाग निकला। तड़के हुई वारदात से परिवार हैरत में पड़ गया। उन्होने लोगों से मदद मांगी और महाकाल थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने काफी देर तक उन्हें बैठाकर रखा और बाद में पर्स गुम होने का आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया। भाव्या जैन ने बताया कि वह परिवार के सात सदस्यों के साथ महाकाल दर्शन करने आई है। सुबह रेलवे स्टेशन से परिवार पैदल दर्शन करने मंदिर की ओर जा रहा था। उसी दौरान वारदात हुई। मामला सीधा लूट का था, लेकिन पुलिस ने गुम होने का आवेदन लेकर फुटेज देखने की बात कहीं। पर्स में पांच हजार रुपए नगद, स्मार्ट वॉच, रेडमी का स्मार्ट फोन के साथ घर की चाबियां रखी हुई थी।