डिलेवरी बॉय 2 लाख के पार्सल लेकर हुआ हुआ लापता

उज्जैन। आॅनलाइन पार्सल की डिलेवरी करने वाला युवक कम्पनी द्वारा दिये गये पार्सल लोगों तक नहीं पहुंचा पाया और लापता हो गया। वह अपने साथ 2 लाख के पार्सल लेकर गया है। मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
टीआई ओपी अहीर ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केन्द्र में ईष्टा कार लोजिस्टीक सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड़ कम्पनी संचालित होती है। कम्पनी द्वारा फिलिप कार्ड, मिसो, अमेजॉन पर लोगों द्वारा आॅनलाइन बुक किये सामान की डिलेवरी पहुंचाने का काम किया जाता है। कमपनी में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला अंशुल काफी समय से डिलेवरी बॉय का काम कर रहा था। एक माह पहले कम्पनी ने उसे 59 पार्सल डिलेवरी के लिये दिये थे। जिसमें से उसने 45 पार्सल की डिलेवरी पहुंचा दी। 14 पार्सल 2 लाख रुपए कीमत के लेकर लापता हो गया। लोगों द्वारा आॅनलाइन पेमेंट करने और समयावधि निकल जाने के बाद भी पार्सल की डिलेवरी नहीं मिली तो कम्पनी से शिकायत की। पता चला कि उक्त पार्सल अंशुल को डिलेवरी के लिये दिये गये थे। कुछ दिनों से वह कम्पनी भी नहीं आ रहा था। एक माह बाद भी उसका पता नहीं चला तो बंटी पिता मदनलाल पटेल निवासी ग्राम टकवासा थाना चिंतामण की शिकायत पर मामले में अमानत में खयानत की धारा 406 का प्रकरण दर्ज किया गया है। लापता डिलेवरी बॉय नानाखेड़ा क्षेत्र में किराये का मकान ले रखा था।