निगम सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का मामले ने पकड़ा तूल
नेपानगर। में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है यहां नगर पालिका अध्यक्ष कॉन्ग्रेस के होने के साथ-साथ अनुभव की खासी कमी है । जिसके चलते हैं फरवरी माह में 15 कर्मचारियों को विनियमित से नियमित किया गया फिर अचानक पी आई सी इन्हें विनियमित करने की कार्रवाई की और उसे रजिस्टर में भी अंकित किया गया जिससे नाराज 15 सफाई कर्मचारी वेतन ना मिलने से नाराज है । तो वही पुणे विनियमित करने से भी काफी आक्रोशित है जिसे लेकर अब न्यायालय में जाने की तैयारी कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दे रहे हैं।
जब इस संबंध में सीएमओ प्रदीप शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि 15 कर्मचारियों को फरवरी माह में एक पत्र जारी किया गया था जिसमें विनियमित से नियमित किए जाने के आदेश दिए गए थे । किंतु इस प्रकार की कोई भी कार्रवाई रजिस्टर में अंकित नहीं थी केवल बाद में विनियमित किए जाने की कार्यवाही रजिस्टर में अंकित है। जिसे माना जाता है यह हम सूत्रों की माने तो इस मामले में यदि कर्मचारी न्यायालय जाते हैं तो उन्हें बचे हुए महाकवि वेतन दिया जाना पड़ सकता है और पी आई सी के पार्षदों पर कार्रवाई भी की जा सकती है ।
रिपोर्ट धनराज पाटील