आदिवासी दिवस को लेकर कांग्रेस ने किया हंगामा: शिवराज और कमलनाथ के बीच तीखी नोकझोंक

ब्रह्मास्त्र भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को आदिवासी दिवस को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ’ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासी विरोधी है, इसलिए आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को अवकाश घोषित नहीं किया’ इसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने आसंदी के सामने आकर विरोध-प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए’। सदन सदन में कमलनाथ ने दिवंगत जनप्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि देने से पहले कहा कि आदिवासी दिवस पर मैं श्रद्धांजलि देता हूं। इस बात पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने विरोध किया। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के मामले में भ्रम फैला रही है’ कांग्रेस श्रद्धांजलि में भी राजनीति कर रही है। यह शर्मनाक और घटिया है’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आदिवासी दिवस पर अवकाश निरस्त नहीं किया है बल्कि यह ऐच्छिक है’।