शिवराज के मंत्रियों में तनातनी, इस्तीफा तक देने की धमकी

मुख्यमंत्री से बोले मंत्री भार्गव और राजपूत – मंत्री भूपेंद्र सिंह को समझाओ वरना…

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की शिवराज सरकार के मंत्रियों के बीच तनातनी की खबरें आ रही है। ताजा मामला तीन मंत्रियों व विधायकों के बीच का है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक के ठीक बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री व वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया और सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।
बताया जाता है कि इस मुलाकात में सभी ने नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की जमकर शिकायत की। साथ ही कहा कि वे ऐसे लोगों को प्रश्रय दे रहे हैं, जो उनके विरोधी हैं। इसके अलावा सागर में बिना उनसे (भूपेंद्र) पूछे कोई काम नहीं हो रहा। छवि भी जानबूझकर खराब की जा रही है।
बातचीत के दौरान स्थिति यहां तक पहुंच गई कि भूपेंद्र सिंह से नाराज गुट ने मुख्यमंत्री को कह दिया कि यदि ऐसे ही हालात रहते हैं तो वे सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। करीब पौन घंटे तक मुख्यमंत्री ने तमाम मसलों पर भार्गव-राजपूत की बात सुनी। इस दौरान किसी को कक्ष में आने नहीं दिया गया। सीएम ने भरोसा दिया कि वे जल्द ही इस मसले पर बात करेंगे। नाराज गुट का कहना है कि लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं, पानी सिर के ऊपर गुजर गया। इसीलिए एक साथ जाकर सीएम से बात की गई है।

संगठन तक शिकायत… दिल्ली तक भी जाएंगे

नाराज गुट मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद से भी मिला। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पास भी गया। दबाव में काम कर रहे संगठन व कार्यकर्ताओं की जानकारी दी। साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था में भूपेंद्र सिंह की हर मामलों में दखलंदाजी की जानकारी दी। बुधवार को सभी लोग भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश से भी मिल रहे हैं। इनका कहना है कि जरूरत पड़ी तो वे दिल्ली तक भी जाएंगे। नाराज मंत्री संघ कार्यालय भी गए थे फिलहाल सभी भोपाल में ही हैं और बुधवार को मुख्यमंत्री से फिर मुलाकात हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *