पाटीदार समाज श्रीराम मंदिर में मनाया नवरात्रि पर्व

उज्जैन। श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर हनुमानगढ़ी न्यास रामघाट पर नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि पर्व पर एक कुण्डीय यज्ञ हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। नवमी पर्व पर प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, माँ उमिया, अम्बेजी को विशेष पौषाक पहनाकर आकर्षक श्रृंगार किया गया।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मध्यान्हकाल 12 बजे अभिजीत मुहुर्त में शंख, घंटे, घडिय़ाल की मंगल ध्वनि के साथ महाआरती पश्चात महाप्रसादी का वितरण हुआ। मंदिर परिसर में नौ दिवसीय घटस्थापना कर जगत जननी माँ अम्बेजी की आराधना की गई। पंडित हरिओम शर्मा ने नौ दिनों तक पूजा-अर्चना एवं पाठ सम्पन्न हुआ। नवमी के दिन ट्रस्ट के विभिन्न जिलों से समाजबंधु उपस्थित हुए। मंदिर परिसर की आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई।

पर्व पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल गामी, उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाटीदार, कोषाध्यक्ष सेठ राधेश्याम पाटीदार, सचिव मनोहरलाल पाटीदार, सहसचिव भँवरललाल पाटीदार, संयुक्त सचिव नाथूलाल धोल, माँगीलाल पाटीदार, ट्रस्टी हीरालाल पाटीदार, गोविन्दजी, हरिसिंह पाटीदार, अंकेक्षक पुरुषोत्तम मुकाती, सम्मानित सदस्य दिनेशकुमार पाटीदार, मोहनलाल पाटीदार, हरिनारायण पटवारी, तुलसीराम पाटीदार, मनोहलाल पाटीदार, आशाराम, परशुराम पाटीदार, दुलीचन्द पाटीदार, पुरुषोत्तम रापडिय़ा, प्रबंधक लक्ष्मीनारायण सरिया सहित विभिन्न जिलों के समाज के वरिष्ठजनों एवं श्रद्धालुजन मौजूद रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश पाटीदार ने दी।
सादर प्रकाशनार्थ