April 26, 2024

तराना। शासकीय महाविद्यालय तराना द्वारा विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का उज्जैन की जीवाजी वैधशाला का शैक्षणिक भ्रमण भूगोल विभाग द्वारा आयोजित किया गया। महाविद्यालय से शैक्षणिक भ्रमण दल को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमाना मेहेदले एवं विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. पंकज माहेश्वरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वैधशाला में शंकु यंत्र, सम्राट यंत्र, भित्ति यंत्र,दिगश चेत्र द्वारा ब्रह्मण एवं सौरमंडल के ग्रहों की स्थिति एवं परिभ्रमण की जानकारी प्राप्त की । वैधशाला के तारामंडल में सूर्य एवं चंद्र ग्रहण, 12 राशियां, 27 तारामंडलों, ध्रुव तारे की स्थितियां आदि की जानकारी ली।शैक्षणिक भ्रमण दल के संयोजक प्रो.दिनेश कौल एवं दल में प्रो.कविता कौल, नंदकिशोर मौर्य उपस्थित रहे। जानकारी डॉ. नटवरसिंह राठौर ने दी।