April 26, 2024

उज्जैन | निगम की ग्लोबल कचरा वाहन के चालक और उसके सहयोगी से रहवासी ने विवाद कर जमकर की पिटाई और कचरा वाहन आज के बाद कालोनी में नहीं लाने की दी धमकी इस पूरी घटना का लाइव एक्दशन वहा मोजूद एक युवक ने अपने मोबाईल में केद कर लिया हे जिसमे एक युवक चालक को जमकर पिटते हुए साफ़ दिखाई दे रहा हे
दरसल नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत घरों से कचरा कलेक्शन के लिए ग्लोबल के द्वारा डोर टू डोर कचरा वाहन की सुविधा दी गई है जिसके अंतर्गत ग्लोबल के कचरा वाहन एवं निगम की सहयोगी संस्थाओं के सफाई कर्मी प्रतिदिन शहर में कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहे हैं इस्सी तरह  वार्ड क्रमांक 17 में भी ग्लोबल की कचरा कलेक्शन गाड़ी के चालक कैलाश एवं सहयोगी साथी पहुंचे थे लेकिन ग्लोबल गाड़ी के वाहन चालक कैलाश के साथ वार्ड के रहवासी द्वारा विवाद करते हुए मारपीट की गई एवं आशब्दों का प्रयोग किया गया ग्लोबल कंपनी द्वारा अपने कर्मी के साथगाली गलोज करते हुए मारपीट कर उन्हें भगा दिया गया विविअद से घबराए चालक और उनके सहोगी महिला वाहन छोड़ कर वहा से चले गए  इसके बाद चालक ने पूरी घटना से  निगम के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और इसकी शिकायत संबधित थाने में दर्ज कराइ यहाँ बता इस  मारपीट की घटना का वहा मोजूद प्रत्यक्दर्शी ने विडिओ बना कर शोसल मिडिया पर वाइरल किया विडिओ में इलाके के युवक चालक पर जमकर लात घसे चलाता हुआ दिखाई दे रहा हे अब पुलिस मारपीट करने वाले आरोपी की तलाश कर रही हे