जंगल की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी वन विभाग की

नवरा वन परिक्षेत्र में घाघराला के जंगल में शनिवार सुबह से कार्रवाई के लिए पहुंची टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया जिसमें 14 लोग घायल हो गए जिसमें 13 वन कर्मी और ग्रामीणों शामिल है
हमले के बाद वन विभाग के अधिकारीयों ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं है वही डीएफओ अनूपम शर्मा का कहना है कि वे 2 दिन से एसपी राहुल लोढा व कलेक्टर भव्य मित्तल से सहयोग मांग रहे थे लेकिन ना तो वे मौके पर पहुंचे और ना हवाई फायर की अनुमति दी लाठियों के सहारे वे अतिक्रमणकारियों से निपटने का प्रयास कर रहे हैं इन आरोपो ने पुलिस और जिला प्रशासन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं
उसके बाद हमले की सूचना मिलने के बाद एसपी और कलेक्टर घाघरला गांव पहुंचे लेकिन यहां भी उन्हें ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा देर शाम नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर भी गांव पहुंची वहां लोगों ने उन्हें भी जमकर खरी-खोटी सुनाई सीसीएफ आर पी राय भी आरोप लगा चुके हैं की एसपी ने पत्र लिखकर सीधे तौर पर वन विभाग को सहयोग नहीं करने की बात कही है जंगल की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी वन विभाग की है

नेपानगर धनराज पाटील