March 28, 2024

नवरा वन परिक्षेत्र में घाघराला के जंगल में शनिवार सुबह से कार्रवाई के लिए पहुंची टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया जिसमें 14 लोग घायल हो गए जिसमें 13 वन कर्मी और ग्रामीणों शामिल है
हमले के बाद वन विभाग के अधिकारीयों ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं है वही डीएफओ अनूपम शर्मा का कहना है कि वे 2 दिन से एसपी राहुल लोढा व कलेक्टर भव्य मित्तल से सहयोग मांग रहे थे लेकिन ना तो वे मौके पर पहुंचे और ना हवाई फायर की अनुमति दी लाठियों के सहारे वे अतिक्रमणकारियों से निपटने का प्रयास कर रहे हैं इन आरोपो ने पुलिस और जिला प्रशासन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं
उसके बाद हमले की सूचना मिलने के बाद एसपी और कलेक्टर घाघरला गांव पहुंचे लेकिन यहां भी उन्हें ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा देर शाम नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर भी गांव पहुंची वहां लोगों ने उन्हें भी जमकर खरी-खोटी सुनाई सीसीएफ आर पी राय भी आरोप लगा चुके हैं की एसपी ने पत्र लिखकर सीधे तौर पर वन विभाग को सहयोग नहीं करने की बात कही है जंगल की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी वन विभाग की है

नेपानगर धनराज पाटील