April 26, 2024

कल शाम को महाकाल मंदिर से भगवान महाकाल की रंगारंग गेर निकाली जाएगी। जिसमें ध्वज, आकर्षक झांकियां और अखाड़े सहित कई प्रसिद्ध बैंड भी शामिल होंगे।

कल शहर में रंगपंचमी का उल्लास रहेगा और शाम को गेर निकाली जाएगी। इसमें महाकाल मंदिर की रंगारंग गैर भी शामिल है। वीरभद्र चल समारोह के नाम से निकलने वाली इस गैर में 51 ध्वज, आकर्षक झांकियां, भगवान वीरभद्र का रथ और अखाड़ों सहित उज्जैन एवं इंदौर के बैंड के अलावा नासिक की ढोल ताशा पार्टी भी शामिल होंगी। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित संजय गुरु ने बताया कि वीरभद्र चल समारोह निकाले जाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और आज भी इस परंपरा का निर्वाहन किया जा रहा है।