April 27, 2024

सुसनेर। रुनीजा 2 मार्च को प्रथम प्रश्न पत्र हिंदी के साथ कक्षा 12वीं के परीक्षा का भी शुभारंभ हो गया। परीक्षा का समय सुबह 9: से 12 होने से इस परीक्षा केंद्र पर रुनीजा सहित आसपास 10 से 20 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने सुबह 8 बजे ही उत्साह और आत्मविश्वास से लबरेज परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे और एक दूसरे को शुभकामना देखकर परीक्षा भवन का मैं प्रवेश का इंतजार करने लगें। इस संदर्भ पर हमारे प्रतिनिधि द्वारा सुबह 8:बजे जाकर कई परीक्षार्थियों से चर्चा की तो सभी ने कहा कि आज हम बहुत खुश है ।जिस दिन का हम एक माह से इंतजार आज वह आ गया है। और आज हमारा हिंदी का प्रथम प्रश्न पत्र और हमें विश्वास है कि कक्षा दसवीं की तरह हमारा भी प्रश्न पत्र बहुत ही अच्छा और सरल होगा। इसी के साथ कल के बजट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रथम आने वाली बालिकाओं को स्कूटी देने की घोषणा से छात्राएं अति उत्साहित दिखी और उत्साह के साथ कहा कि इस बार इतनी मेहनत की है तो स्कूटी मामा के हाथों द्वारा प्राप्त करके आएंगे। आज उनके परीक्षा केंद्र पर एक प्राइवेट विद्यालय ओएसीस एकेडमी और दो शासकीय विद्यालय रुनीजा एवं बालोदा लख्खा के 154 परीक्षार्थी आज परीक्षा देंगे। जिसमे हिंदी माध्यम के 137 अंग्रेजी माध्यम के 17 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचा इस संदर्भ में हमारे द्वारा छात्रा सोनू वैष्णव बालोदा कोरन से चर्चा की गई तो उसने बताया कि आज हम बहुत उत्साहित हैं प्रतिदिन 7 , 8 घंटे पढ़ाई तथा सभी विषयों का पढ़ाई पूरी करने के बाद रिवीजन भी किया है आज भी सुबह 3बजे उठकर परीक्षा की तैयारी कर परीक्षा देने पहुंचे हैं । जब उनसे पूछा गया कि मामा द्वारा स्कूटी देने की घोषणा की गई उसने कहा कि बजट में घोषणा की गई है और हम उसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं और 80% से अधिक अंक लाकर कर स्कूटी प्राप्त करना ही मेरा लक्ष्य है। इस संदर्भ में बालोदा लक्खा की छात्रा पायल चौहान से चर्चा की गई तो उसने भी कहा कि इस दिन का विगत 1 माह से इंतजार कर रहे थे। तथा 12 वी परीक्षा के बाद मेरा अगला लक्ष्य आईएस बनने का है और मेने उसी हिसाब से कक्षा 12वीं की परीक्षा की तैयारी की है और मुझे उम्मीद है कि मैं भी सर्वाधिक अंक लाकर अपने विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करूंगी । उर्दू विषय के एकमात्र परिक्षार्थी मोहमंद जुरेब जो यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचा जब उसे चर्चा की गई तो उसने कहा कि मैं धाना सुता से आया हूं और अच्छे अंक लेकर में परीक्षा पास करूँगा। तथा 29 मार्च को मेरा उर्दू का पेपर है और उस दिन शायद में एकमात्र परीक्षार्थी रहूंगा जो यहां परीक्षा देने आऊंगा आज भी लगभग से 7 घंटे पढ़ाई की है और पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने आया हूं इसी प्रकार से एकेडमी के विद्यार्थी अनवर अली काछिबडोदा ने भी उत्साह के साथ कहा कि हम 45 सहपाठी अपने विधालय इस केंद्र पर परीक्षा देने आए हैं और हम उत्साहित भी हैं और थोड़ा टेंशन भी हैं कि क्या होगा लेकिन हमें हमने जो तैयारियां की है हमें लग रहा है कि हम अवश्य अच्छे अंको से पास होंगे। इस संदर्भ में केंद्राध्यक्ष ताज मोहम्मद काकरेचा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आज 12वीं के हिंदी के पेपर में एक बदलाव हुआ है और ओ एम आर शीट के दी गई और इसके लिए छात्रों को कुछ गाइडलाइन देकर उन्हें समझाया गया है कि किस तरह से ओएमआर शीट को में को भरना है। आज 2 परिक्षर्थी अनुपस्थित हैं।