April 26, 2024

 

दीपक मद्दे को इंदौर लाई पुलिस, गृह विभाग के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए कोर्ट से जमानत कर ली थी हासिल

इंदौर। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात और शातिर भू माफिया दीपक जैन उर्फ मद्दे को आज सुबह पुलिस इंदौर ले आई। बुधवार पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर मद्दे को मथुरा के पास से गिरफ्तार किया गया था। पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा मद्दे को रासुका में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद गृह विभाग के एससीएस डॉ राजेश राजौरा के फर्जी हस्ताक्षर से बनाए गए फर्जी आदेश के आधार पर मद्दे ने जमानत हासिल कर ली थी। बाद में खुलासा हुआ कि आदेश ही फर्जी है , जिसके बाद मद्दे के खिलाफ़ एक और एफआईआर दर्ज हुई। चूंकि रासुका का मूल आदेश निरस्त नहीं हुआ था , लिहाजा उसी आधार पर इंदौर पुलिस ने लगातार मद्दे पर निगाह बनाए रखी और बुधवार को जैसे ही उसकी लोकेशन की जानकारी पुलिस को मिली , पुलिस दल को रवाना कर मद्दे को दबोच लिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने मद्दे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे पकड़ लिया था और गुरुवार सुबह इंदौर भी ले आए हैं। रासुका में निरुद्ध आदेश में जारी वारंट पर उसे गिरफ्तार किया है , लिहाजा आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। . उल्लेखनीय है कि मद्दा कई गृह निर्माण संस्थाओं की जमीनों की अफरा-तफरी का सरगना रहा है। पूर्व में उसके खिलाफ जब भी एफआईआर हुई। वह लंबे समय तक फरारी काटता रहा और फिर कोर्ट से जमानत हासिल कर जमीनों की अफरातफरी में जुट गया। ये पहला मौक़ा है जब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

जमीन में हेराफेरी का मुख्य किरदार

मद्दा हिना पैलेस, पुष्प विहार से लेकर अयोध्यापुरी जैसी कॉलोनियों में जमीन की हेराफेरी के मामले में मुख्य किरदार है। पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा था।