April 20, 2024

इंदौर हाईवे पर 17 किमी लंबा जाम, 5 लाख श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटे गए, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देख 1 दिन पहले भी बांटे डेढ़ लाख रुद्राक्ष

सीहोर। मध्यप्रदेश में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। 16 फरवरी से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष महोत्सव चलेगा। अब तक करीब 10 लाख लोग इस महोत्सव में शामिल होने सीहोर पहुंचे हैं। पहले ही दिन 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटे गए। एक दिन पहले भी डेढ़ लाख रुद्राक्ष बांटे गए थे। 40 काउंटर से रुद्राक्ष बांटे जा रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि रुद्राक्ष के चक्कर में कई लोग बेहोश हो गए हैं 9 घंटे की लंबी लाइन से लोगों का सब्र टूट पड़ा और भगदड़ जैसे हालात बन गए बताया जा रहा है कि बैरिकेट्स टूट गए विभिन्न कारणों से कई लोगों को अस्पताल जाना पड़ा है।

सीहोर से इंदौर, इछावर, भोपाल तरफ लंबा जाम

कुबेरेश्वर धाम से इछावर रोड तक 7 किमी का लंबा जाम लगा है। भीड़ इतनी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। सीहोर से इंदौर की तरफ हाईवे पर 17 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। भोपाल की ओर हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। अधिक भीड़ होने के कारण फोन नेटवर्क्स भी काम नहीं कर पा रहे। पुलिस और प्रशासन की टीम के अलावा संघ, बजरंग दल, स्थानीय लोग, समिति सदस्य सहित कुल 15000 लोग व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। इनकी ड्यूटियां कथा पंडाल, भोजन पंडाल, रुद्राक्ष वितरण केंद्र पर लगी हुई है।