April 24, 2024

उज्जैन। होमगार्ड लाइन नागझिरी पर सोमवार को स्कूली छात्रों ने आपदा प्रबंधन के तरीको को सीखा। छात्र वार्षिक कार्यक्रम के लिये लाइन पहुंचे थे।
प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र त्यागी ने बताया कि वर्जिग मेरी स्कूल के कक्षा 9 से 12 वीं तक के 340 छात्र वार्षिक कार्यक्रम के लिये होमगार्ड लाइन पहुंचे थे। जिनके लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान छात्रों को होमगार्ड कैंपस का भ्रमण कराया गया। भूकंप, बाढ़, आग जैसे आपदा के समय बचाव के तरीके बताए गये। वहीं लाइफ जैकेट, आस्का लाइट, रोप लांचर, डिप डायविंग सेट, रेस्क्यू टेंट, अग्निशमन यंत्रों के साथ अन्य उपकरणों की जानकारी एनडीईआरएफ सैनिक पंकज मंडलोई द्वारा दी गई। कार्यशाला के बाद छात्रों की दो टीमों विध्यांचल भवन और अरावली भवन के बीच हॉकी, क्रिकेट का मैच खेला गया। हॉकी मैच विध्यांचल भवन और क्रिकेट मैच अरावली भवन ने जीता। छात्रों के लिये आयोजित की गई कार्यशाला के मु य अतिथि कर्नल जीएस चौधरी थे। सबसे पहले स्कूल के चेयरमेन शक्तिसिंह चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मु य अतिथि का स्वागत किया। कार्यशाला में स्कूल डायरेक्टर सौरभ चौधरी, माधवी वर्मा, प्रिसिंपल ब्रजेश बागड़ी, महाकाल सुरक्षा प्रभारी प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया और एसडीईआरएफ टीम के जवान मौजूद थे।