April 26, 2024

उज्जैन। उजड़खेड़ा मंदिर के सामने खेत में बदमाशों के छुपे होने की खबर मिलने पर क्राइम ब्रांच और महाकाल थाना पुलिस ने शनिवार-रविवार रात घेराबंदी की। चार बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्त में आ गये। एक मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। बदमाश पेट्रोल पंप लूटने की फिराक में थे।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि उजडखेड़ा के समीप कुछ बदमाश हथियारों के साथ दिखाई दिये है, जो गंभीर वारदात करने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच की टीम महाकाल थाना पुलिस के साथ बदमाशों की तलाश में उजड़खेड़ा पहुंची। तलाश करने पर खेत के बीच बनी टापरी में बदमाशों के छुपे होने का पता चला। पुलिस ने घेराबंदी की तो एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। चार पुलिस की हिरासत में आ गये। पूछताछ करने और तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से 2 देशी पिस्टल, 5 राउंड, धारदार चाकू, लोहे का पाइप बरामद हो गया। थाने लॉकर पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि मोहनपुरा ब्रिज के पास पेट्रोल पम्प को लूटने की फिराक में थे। बताया जा रहा है कि बदमाशों में शामिल विजय पिता रमेशचंद्र बरगुंडा 32 वर्ष निवासी कुत्ताबावड़ी अम्बोदिया, वसीम पिता महबूब शाह 22 वर्ष दुर्गा कालोनी घट्टिया, यासिक उर्फ आसिफ पिता शरीफ पटेल 26 वर्ष कालियादेह महल के पास और शाहनवाज उर्फ भय्यु पठान पिता अजीम खान 32 वर्ष निवासी रामप्रसाद भार्गव मार्ग के रहने वाले हैं। मौके से भागे साथी का नाम बदमाशों ने शशी पिता मुकेश बैरागी हरसिद्धी मंदिर के पास होना बताया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए बदमाशों के अपराधिक रिकार्ड होना समाने आए है। चारों के खिलाफ धारा 399, 402 भादवि के साथ 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।