April 26, 2024

 

सांसद शंकर लालवानी ने महू रीवा ट्रेन को प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव रेल मंत्री को भेजा

इंदौर। रेल सुविधा के मामले में इंदौर, देवास ,उज्जैन, धार खंडवा ,खरगोन, पीथमपुर सहित मालवांचल के आसपास के जिलों में निवासरत लाखों विंध्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है… समाजसेवी संस्था सोशल ग्रुप की मेहनत रंग लाई है… रीवा रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होने के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला किया है जिससे लाखों विंध्यवासियों को ट्रेनों में वेटिंग से निजात मिलने वाली है। विंध्यांचल सोशल ग्रुप वेलोसिटी कृष्ण बाग और नंदबाग जोन के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह तिवारी ने बताया कि यूपी ,महाराष्ट्र एवं रीवा सहित ज्यादा भीड़ वाले रूटों पर रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है, जिससे विंध्यवासियों को त्यौहार के मौके पर रेल सफर आसान हो जाएगा । इंदौर ,भोपाल सहित कटनी रूट से रीवा आने जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने से विंध्यवासियों को कई दिक्कतों से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि ग्रुप के सचिव अवधेश तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात कर अंबेडकर नगर ( महू )से रीवा चलने वाली विंध्यांचल एक्सप्रेस को प्रतिदिन यानी नियमित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। साथ ही रीवा -भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस को इंदौर तक बढ़ाने एवं इंदौर जबलपुर ओवरनाइट ट्रेन को रीवा तक बढ़ाने की भी मांग की थी। ध्यान रहे महू रीवा ट्रेन फिलहाल सप्ताह में 3 दिन चलती है, जिससे विंध्यवासियों को इन ट्रेनों में अक्सर वेटिंग रहने से लोगों को सड़क मार्ग से रीवा से इंदौर आना जाना पड़ता है या भोपाल जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है… साथ ही रीवा से इंदौर होकर महू तक चलने वाली ट्रेन का समय भी दोपहर 3 से 6 बजे के बीच करने, राजेंद्र नगर और रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन पर भी ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की गई थी। सांसद लालवानी ने विंध्यांचल सोशल ग्रुप की मांगों का प्रस्ताव रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को भेज कर विंध्यवासियों को बड़ी सौगात देने की कोशिशें शुरू कर दी हैं, जो जल्द ही पूरी भी हो सकती हैं।