April 25, 2024

 

शाजापुर। मौसम विभाग के मुताबिक 20 अगस्त से जिले में नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। हालांकि इस दौरान शहर में बारिश की कम ही संभावना है। लेकिन जिले के विभिन्न क्षेत्रो में इस दोरान तेज बारिश हो सकती है। वहीं 22 अगस्त से शहर में भी तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान तीन से चार इंच वर्षा हो सकती है और यह सिस्टम दो से तीन दिन तक सक्रिय रह सकता है।

जैसे ही बारिश थमी लोगों का उमस व गर्मी से बुरा हाल होने लगा है। मौसम विभाग ने फिर राहत भरी खबर दी है जिसके अनुसार आज से फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है जो तीन दिनों तक बना रहेगा। इस दौरान पूरे जिले में बारिश होगी तो शहर में भी बादल एक बार फिर मेहरबान होंगे। इसके पूर्व 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी बारिश ने खलल डाला था। जिसके बाद पूरे दो दिनों तक शहर में बारिश का दौर जारी रहा था। इस दौरान जिले भर के नदी-नाले उफान पर आ गए थे। तो कई जगह हालात ये हो गए थे कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। जिसके चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दो दिनों तक स्कूलों की छुट्टि घोषित करना पड़ी थी। बारिश का दौर थमने के बाद हालात सामान्य हुए और पुलियाओं का पानी भी उतर चुका है। लेकिन मौसम विभाग द्वारा अब फिर से बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसके मुताबिक गत दिनों हुई बारिश की अपेक्षा इस बार जो सिस्टम बन रहा है उसमें इससे भी अधिक बारिश हो सकती है।