April 25, 2024

 

इंदौर। लेंसकार्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड मैनेजर सहित आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है जहां कंपनी ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर फर्जी अनुबंध तैयार कर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था और फिर फर्जी रूप से अनुबंध निरस्त कर व्यापारी के पैसे हड़प लिए थे।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को मैसर्स लेंस केयर के संचालक इरशाद खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पहले उनका एक कंपनी लेंसकार्ट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सन्क्लासेस आइसवियर, चश्मे इत्यादि बेचने के लिए कंपनी से फ्रेंचाइजी लेकर एक अनुबंध तैयार किया गया था। कंपनी में 50 लाखों रुपए जमा कराने के बाद भी किसी तरह की कोई भी फ्रेंचाइजी और आर्डर पूरा नहीं किया गया। दूसरी ओर किए गए अनुबंध को कंपनी द्वारा निरस्त किया गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने सिग्नेचर अथॉरिटी नेहा बंसल, टीम लीडर समीर चोपड़ा, सुनील मेमन, मनीष शर्मा, रुचिका शर्मा ,शेल पटेल और यश नामदेव पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जहां व्यापारी के साथ की गई फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जा रही है।