मुस्लिम प्रत्याशी की जीत पर नारे लगे’पाकिस्तान जिंदाबाद

कटनी में सरपंच के समर्थकों ने लगाए ‘पाकिस्तान जीत गया’ के नारे; वीडियो वायरल

कटनी । जिले की चाका पंचायत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सरपंच पद पर मुस्लिम प्रत्याशी रहीसा बेगम पति वाजिद खान के चुनाव जीतने पर कुछ युवा पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने विजयी प्रत्याशी के समर्थन में भी नारे लगाए। वीडियो में समर्थक ‘जीत गया भाई जीत गया पाकिस्तान जीत गया’ के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। ये वीडियो पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना के बाद शुक्रवार रात का बताया जा रहा हैं। जो शनिवार को सामने आया। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि होना बाकी है।

पाकिस्तान परस्ती के नारे वाले इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह गांव के आक्रोशित लोगों की भीड़ थाने पहुंची और इस मामले में शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि युवाओं ने पहले गांव में रैली निकालकर नारेबाजी की, इसके बाद प्रत्याशी के घर के पास पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि नारे लगा रहे कई लोगों को वह जानते हैं। वहीं नारे लगा रहे लोगों में कुछ के बाहरी होने का दावा भी उन्होंने किया।सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम चाका के सचिन परोहा और करीब 30 से 40 लोग आए थे। उनके द्वारा शिकायत की गई है कि सरपंच का चुनाव जीतने के बाद रहीसा वाजिद खान के समर्थन के साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। शिकायत की जांच की जा रही। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।