MD ड्रग्स मामले में फरार बदमाश पकड़ाया:पहले भी 5 बार हो चुका है गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच ने MD ड्रग्स की तस्करी के मामले में फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। टीम को उसकी लंबे समय से तलाश थी। वह पहले भी मारपीट, चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों में 5 बार गिरफ्तार हो चुका है। टीम उससे पूछताछ कर जानकारी निकाल रही है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्र‌वाई लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने दिसंबर 2025 में गिरफ्तार आरोपी समीर हुसैन से मिली जानकारी और मुखबिर की सूचना के आधार पर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़ाए आरोपी का नाम मोहसिन हुसैन निवासी चंदन नगर है, जो काफी वक्त से फरार चल रहा था। वह मादक पदार्थ अन्य जिलों से खरीदकर इंदौर में सप्लायरों को उपलब्ध करवाता था। इस प्रकरण में पूर्व में पकड़ाए आरोपी से 11.90 ग्राम MD ड्रग्स बरामद की गई थी।पकड़ाया आरोपी फर्नीचर रिपेयरिंग का काम करता है और 10वीं तक पढ़ाई की है। टीम आरोपी से पूछताछ कर जानकारी निकाल रही है कि वह कहां से माल लेकर आता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment