पिपलीनाका से पकड़ाया बाइक तोड़ने वाला

उद्योगपुरी में पत्थर मार-मारकर बाइक तोडऩे वाला बदमाश नयापुऱा से चुराई बाइक पर घूमते हुए शनिवार-रविवार रात पिपलीनाका से गिरफ्त में आ गया। 10 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था, उसे फिर से जेल भेजा गया है। शुक्रवार-शनिवार रात चिमनगंज क्षेत्र की छोटी उद्योगपुरी में रहने वाले दीपक ठाकुर की बाइक चोरी नहीं कर पाने पर पत्थर मार-मारकर तोडऩे और चाकू से टायर काटने वाले बदमाश शनिवार सुबह फुटेज सामने आया था। रात ढ़ाई बजे से तीन बजे तक उसने बाइक क्षतिग्रस्त करने के साथ एक्टिवा की डिक्की तोडऩे प्रयास भी किया था। फुटेज से उसकी पहचान करण मालवीय के रुप में हो गई थी। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। इस बीच शनिवार सुबह नयापुरा क्षेत्र से कौशल पिता नारायणदास की बाइक भी घर के बाहर से चोरी चली गई। उसने जीवाजीगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने बाइक चोरी का प्रसारण कराया। कौशल भी क्षेत्र में अपनी बाइक की तलाश करने निकल पड़ा।

Author: Dainik Awantika