बदमाश के मकान की चौथी मंजिल पर चले हथौड़े

उज्जैन। बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे मकान तोड़ों अभियान में शुक्रवार को पुलिस ने २१ अपराधों में शामिल बदमाश के मकान की चौथी मंजिल को नगर निगम की टीम के साथ मिलकर तोड़ दिया। बदमाश ने बिना अनुमति चौथी मंजिल का निर्माण कर लिया था। कोट मोहल्ला में रहने वाले बदमाश वाहिद पिता अब्दुल गली २० सालों से अपराधिक गतिविधियों में शामिल है। महाकाल थाने में उसके खिलाफ २०१८ तक २१ मामले दर्ज हो चुके थे। जिसमें जुआ-सट्टा, मारपीट आम्र्स एक्ट, बलवा, एससीएसटी जैसे संगीन अपराध शामिल है। पुलिस द्वारा शुरु बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये शुरु किये गये अभियान में उसकी संपत्ति का रिकार्ड नगर निगम से मांगा था। जिसमें सामने आया कि बदमाश ने अपने मकान की चौथी मंजिल को अवैध तरीके से बिना अनुमति बनाई है। रिकार्ड सामने आने के बाद नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किया। दोपहर में पुलिस और अतिक्रमण गैंग कोट मोहल्ला पहुंची और अवैध तरीके से बनाई गई मंजिल को हथौड़े की मदद से तोड़ दिया गया। टीआई मुनेन्द्र गौतम के अनुसार वाहिद के साथ उसके पुत्र पर भी २ अपराधिक मामले दर्ज है। वाहिद पर पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। उसके बाद भी उसकी अवैध गतिविधियां कम नहीं हो रही थी।