अब नानाखेड़ा में फोड़े घरों के बाहर खड़ी कारों के कांच

उज्जैन। शहर में घरों के बाहर खड़ी कारों और वाहनों के कांच फोडऩे की घटना थम नहीं रही है। शुक्रवार-शनिवार रात एक बार फिर नानाखेड़ा में बदमाशों ने चार कारों के कांच फोड़ दिये। जबकि शुक्रवार को ही पुलिस ने पांच कारों के कांच फोडऩे वाले 2 नाबालिग और एक छात्र को गिरफ्तार किया था। विदित हो कि 31 दिसंबर की रात पुलिस रात 10 बजे से मैदान संभाल चुकी थी। नये वर्ष के आगाज पर कोई अप्रिय घटना ना हो इस पर नजर रखी जा रही है। बावजूद कुछ बदमाशों ने नानाखेड़ा की कालोनियों में अपनी हरकतों को अंजाम दिया। बदमाश रात 2 बजे बाहर निकले और जवाहर नगर में वैभव शुक्ला की स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 13 सीसी 7747, महाकाल वाणिज्य केंद्र में धर्मेंेद्र धाकड़ की कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 0960 आनंद नगर में अशोक की कार एमपी 13 सीडी 5922 और एक अन्य की कार के कांच पत्थर मारकर फोड़ दिए। शनिवार सुबह जब क्षेत्रवासियों को कारों के कांच फोडऩे की घटना का पता चला तो नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई।