राज्य स्तरीय रूप स्पीकिंग प्रतियोगिता में जीता रजत व स्वर्ण पदक

रुनीजा। रोप स्कीपिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के द्वारा आयोजित 16 वी ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय रुनीजा के छात्र नितिन पिता बालमुकुंद चावडा गजनीखेड़ी ने व्यायाम निर्देशक व अपने कोच ड़ी आर खटोलिया के मार्गदर्शन में रजत व स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय गौरव बढ़ाया। इस संदर्भ जानकारी देते हुए डी आर खटोलिया ने बताया कि 10 सिरम्बर 2023 को भोपाल में रोप स्पीकिंग फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा 16 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे छात्र नितिन चावडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अण्डर 19 वन लेग मास्टर इवेंट में स्वर्ण पदक तथा फ्रीस्टाइल मास्टर इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया। छात्र की इस शानदार उपलब्धि पर तथा कोच खटोलिया द्वारा कुशल मार्गदर्शन प्रदान करने पर संस्था प्राचार्य बी एस राठौर सहित समस्त शिक्षकों एव छात्रो ने दोनो बधाई दी।

Author: Dainik Awantika