जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मध्यप्रदेश में सीबीआई की छापेमारी

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। फर्जी गन लाइसेंस केस में सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मध्य प्रदेश के 14 ठिकानों पर मंगलवार को सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार रहे बशीर अहमद खान के घर की भी तलाशी ली गई। इससे पहले सीबीआई ने करीब 3 महीने पहले कश्मीर में सर्च आॅपरेशन चलाकर 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान 2 सीनियर कअर अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी और नीरज कुमार के घर की भी तलाशी ली गई थी। दोनों पर 2 लाख फर्जी गन लाइसेंस जारी करने के मामले में शामिल होने का आरोप था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर गन लाइसेंस जारी करने के मामले में देश में टॉप पर है। यहां 2018 से 2020 तक सबसे ज्यादा हथियार लाइसेंस जारी किए गए। इन दो सालों में देशभर में 22,805 लाइसेंस जारी किए, इनमें से 18,000 अकेल जम्मू-कश्मीर में जारी हुए। यानी देश के 81% लाइसेंस यहां बांटे गए।