अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का हार्ट अटैक से निधन

मुंबई। शाहरुख खान की फिल्मों से लेकर छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल अनुपमा तक में नजर आ चुके नितेश पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन नितेश की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। नितेश की उम्र महज 51 साल थी। इस खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। बता दें, नितेश फिलहाल सीरियल अनुपमा में नजर आ रहे थे। इस दुखद खबर को राइटर सिद्धार्थ नागर कंफर्म किया है। मिली जानकारी के अनुसार एक्टर इगतपुर में शूटिंग के लिए गए थे।

Author: Dainik Awantika