इंदौर में हुई सबसे बड़ी संडे पोहा पार्टी

सिंगल यूज प्लास्टिक को ’फेयरवेल’, नेताओं ने भी खाए पोहे, नाचे भी

इंदौर। देश में स्वच्छता में सिरमौर इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए रविवार सुबह दशहरा मैदान में सिंगल यूज प्लास्टिक की फेयरवेल दिया गया। इस अवसर पर नगर निगम और माय एफएम ने सबसे बड़ी पोहा पार्टी का आयोजन किया। आयोजन में आए लोगों ने पोहे के साथ जुंबा का भी मजा लिया।
इस मौके पर लोगों को अलग अलग संगठनों के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और इसके उपयोग के दुष्परिणाम के संबंध में बताया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के उद्देश्य से शहर में लगातार अमानक पॉलिथीन, कैरी बैग व अमानक स्तर के डिस्पोजल खरीदने व बेचने के साथ ही संग्रहण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पोहा पार्टी में मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे।

Author: Dainik Awantika