स्वर्गीय माथुर की 21वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

बड़नगर। छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता, लिखोदा बांध के नायक स्वर्गीय बसंत माथुर की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके सामाजिक क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान का स्मरण करते हुए उनकी स्मृति में सोमवार को दिन भर विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक अब्दुल फारुख, राजा ठाकुर, अनिल चौहान ने बताया कि सुबह 7:30 बजे गौशाला में गौ माता को गुड़, घास खिलाई गई, 9:00 बजे शासकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए, 10:30 बजे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा जल वितरित किया, दोपहर 12:00 बजे गीता भवन में दरिद्र नारायण को भोजन कराया गया, शाम 7:30 बजे चेतन वीर हनुमान मंदिर संगम ग्रुप जुनाशहर पर चोलादर्शन, आरती और प्रसादी का वितरण किया गया, रात्रि 8:00 बजे बडनगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले पुष्पेंद्र जोशी का शाल, श्रीफल, दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्याम विशनवाणी, कृष्णचंद्र यादव, प्रवीण यादव, राजेंद्रसिंह सोलंकी, राकेश शर्मा, जितेंद्र काला, तरुण आचार्य, राधेश्याम गेहलोत, श्याम शर्मा, अंकित त्रिवेदी, सुनील परमार, प्रमोद पंचोली, संजय तिवारी, धीरज राठौर, मनीष चौहान, अजय सोलंकी, कमल पांचाल, लखन परमार, गजेंद्र झाला, श्रवण शर्मा, अखिलेश बैरागी, राजकुमार माथुर, हेमंत माथुर, बबन माथुर, प्रिंस माथुर, मोहित माथुर सहित स्वर्गीय बसंत माथुर स्मृति मंच के समस्त सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।