रिसोर्ट प्लानिंग की ERP प्रणाली का शुभारंभ

नेपानगर। भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को अध्यक्ष प्रबंधक निदेशक कमोडोर सौरभ देव के मुख्य अतिथि और मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी श्री आर अलागेसन के विशिष्ट अतिथि रिसोर्स प्लैनिंग ERP प्रणाली का दीप प्रज्वलित कर सिस्टम पर क्लिक करके सफलतापूर्वक किया गया शुभारंभ।अध्यक्ष प्रबंधक निर्देशक कमोडोर सौरभ देव द्वारा ERP आधुनिक कार्यालय कार्यप्रणाली के क्रियान्वयन के साथ एशिया महाद्वीप की सबसे पुरानी अखबारी कागज कारखाना नेपा मिल को नए जमाने के नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकीय कदमताल करने की दिशा में अग्रसर होने पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी।

उल्लेखित यह भी है कि विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक श्री आर अलागेसन द्वारा ERP प्रणाली को आधुनिक उद्योग जगत में पारदर्शिता और प्रमाणिकता का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि संस्थान में हम कंप्यूटर स्वचालित प्रणाली द्वारा विश्वसनीय और सटीक डेटा विश्लेषण के साथ माननीय ञुटियों से परे कार्य की प्रभावकारिता गुणवत्ता और अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।इस अवसर पर महेंद्र केसरी प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन सुश्री पूर्णिमा पाराशर कंपनी सचिव सी एल शर्मा , सुब्रजीत दास विजय विवेकानंद बरौले ओपी शुक्ला एवं निलेश पाटिल सहित मिल के विभिन्न विभाग में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट धनराज पाटील