300 अवैध नल कनेक्शन काटे जाने पर क्षेत्रवासियों का चक्काजाम

उज्जैन।  जूना सोमवारिया क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद इमरान के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों ने सड़क पर जाम कर दिया। दरअसल यहां पार्षद का कहना है कि नगर निगम ने वर्ष 2004 से चल रहे नलों को बंद कर दिया है । यहां इस प्रकार के 300 नल कनेक्शन काटे गए हैं। पार्षद का कहना है कि भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए फिर से नल कनेक्शन शुरू किया जाए और जल प्रदाय शुचारु रखा जाए। वहीं नगर निगम का कहना है कि अवैध नल कनेक्शनों को काटा गया है । इस प्रकार के अवैध नल कनेक्शन शहर के प्रत्येक क्षेत्र में काटे जा रहे हैं और राशि जमा करवाकर इन कनेक्शनों को वैध किया जा रहा है।

Author: Dainik Awantika