सावधान बाइकर्स बंटी ,बबली बैटरी चोर शहर में सक्रीय, माधव नगर थाना सर्कल में दूसरी वारदात को दिया अंजाम

इस बार दिन के नहीं रात के अंधेरे में की चोरी की वारदात….

उज्जैन। सावधान ।  इधर बंटी बबली बाइकर्स चोर जोड़े ने लगातार दूसरी वारदात को अंजाम देकर माधव नगर पुलिस को खुला चेलेंज दिया है ।

जिहा  दोनों चोर जोड़े बाइक पर आए और फिर एक और बाइक से बेटर चुरा कर ले गए । इस बार बाइकर्स दिन के नहीं रात के अंधेरे में आए। लेकिन यहां भी दोनों चोर जोड़ा बंटी बबली कैमरे में कैद हो गया । और यहा दूसरी वारदात भी माधव नगर थाना  सर्कल के लोटस शोरूम के बाहर की बताई जा रही है। याने की अब शहर में बैटरी चोर बंटी बबली बाइकर्स गिरोह सक्रिय होगया है ।  और इस बाईकर चोर जोड़े ने दूसरी वारदात को अंजाम देकर अब माधव नगर पुलिस को खुला चेलेंज दिया है ।

 

Author: Dainik Awantika