जन्मदिन के मौके पर मास्टर ब्लास्टर पर बरसीं दुआएं, मोहम्मद कैफ ने कहा-24 अप्रैल नेशनल क्रिकेट डे घोषित हो

ब्रह्मास्त्र मुंबई

सचिन तेंदुलकर के 50 साल के हो गए हैं। तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। उनका करियर 24 साल 1 दिन का रहा। इस दौरान उन्होंने कुल 664 मैच खेले और 34357 रन बनाए। सचिन को जन्मदिन पर कई पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटरों ने बधाई दी है। वहीं पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने सचिन को 50वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए 24 अप्रैल को नेशनल क्रिकेट डे घोषित करने का सुझाव दिया है।