बोहरा समाज ने मनाई ईद-सिरखुरमा से किया मुंह मीठा

उज्जैन। बोहरा समाज ने ईद-उल फितर का पर्व खुशनुमा माहौल में मनाया। सुबह शहर की सभी बोहरा समाज की मस्जिदों एवं मरकजो में ईद की नमाज अदा की गई। देश में अमन शांति की दुआ मांगी गई। ईद -उल-फितर के मुबारक मौके पर मस्जिद में खुशी की मजलिस की गई। ईद की नमाज होने के बाद समाजजनों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। समाजजन बड़ी तादाद में मजार ए नजमी एवं हसनजी बादशाह की दरगाह पर पहुंचकर ज़ियारत की। समाज की पौराणि परंपरा के अनुसार बुजुर्गों के हाथ चुमकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं नौजवानों ने एक दूसरे के हाथ एवं गले मिलाकर मुबारकबाद दी। दिनभर बोहरा बहुल क्षेत्र में चहल-पहल का माहौल देखने को मिला। ईद-उल-फितर के मौके पर समाज के सभी घरों मे विशेष रूप से सिरखुरमा बनाया जाता है। 3 दिन तक अपने करीब रिश्तेदारों के यहां मिलने जुलने का दौर चलता रहेगा। विशेष तौर पर छोटे-छोटे बच्चों को ईद की खुशी में ईदी दी जाती है। मजार एवं मस्जिदों के बाहर शांति व्यवस्था के लिए तैनात रहा पुलिस बल