विधायक राणा विक्रम सिंह ने करवाया रोजा इफ्तार

सुसनेर। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समर्थन दे रहे क्षेत्र के निर्दलिय विधायक राणा विक्रमसिंह ने सोमवार को नगर की मस्जिदों में रोजा इफ्तारी करवाई। समाजजनों ने विशेष नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। नरबादिया नाला स्थित जामा मस्जिद में रोजा इप्तारी हुई। जिसके बाद मुस्लिम समाज ने हर्ष व्यक्त कर विधायक राणा का आभार माना। बता दे कि विधायक राणा विक्रम सिंह ने इसके पूर्व ग्राम गैलाना,गणेशपुरा में रोजा इप्तार कार्यक्रम आयोजित किया था। इस अवसर पर चतुर्भुजदास भूतड़ा, राहुल सिसोदिया,राकेश खुपवाला, किराना व्यापारी अशोक कंठाली, राणा चितरंजन सिंह, घनश्याम गोयल, शैलेन्द्र सिंघई, मुकेश चौधरी, दिनेश कानुडीया, घनश्याम गोयल, फकीरमोहम्मद खान, फकरुद्दीन बोहरा, अर्जुन जादमे एवं ईश्वरसिंह कांवल, पार्षद राणा जयदीपसिंह एवं टोनी शेख, राधेश्याम सूर्यवंशी, विक्रम जाट, गजेन्द्रसिंह यादव, मुख्यार खोकर, फइमुद्दीन मंसूरी एवं कांग्रेस नेता ईरशाद मोहम्मद कुरेशी आदि मौजूद थे। जैसे जैसे ईद का समय नजदीक आ रहा है उसको तैयारियो को लेकर मुस्लिम समाज मे भी काफी उत्साह है। बाजार में सेवईयो, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री भरपूर हो रही है। वही ईद की तैयारियों में सबसे अहम कपड़ो की दुकानों पर मुस्लिम समाज की भीड़ ज्यादा दिखाई दे रही है।

Author: Dainik Awantika