उज्जैन मंगलनाथ मंदिर में 51 फ़ीट का पक्षियों का रैन बसेरा बनकर तैयार संभवतः देश का पहला इतना लम्बा पक्षी घर होगा जो किसी मंदिर में बना है

उज्जैन मंगलनाथ मंदिर शिप्रा नदी किनारे पर है यंहा देश विदेश से रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। दरअसल मंदिर परिसर ग्रीन बेल्ट से जुड़ा है जिसके चलते क्षेत्र में बड़ी संख्या कबूतर सहित अन्य पक्षी जिसमे चिड़िया मैना आदि पक्षी रहते है , इसको लेकर गुजरात के परषोतम भाई , उकाभाई और अमर सोलार ने मंदिर में पक्षियों का रैन बसेरा बनाने का सोचा जिसके बाद करीब 51 फ़ीट खूबसूरत कई रंगो में रंगा पक्षियों का रैनबसेरा बनकर तैयार हो गया। इस पक्षियों के घर को श्री राम कबूतर घर नाम दिया गया है और जल्द ही इसे शुरू कर दिया जायेगा। मंगलनाथ मंदिर के पुजारी अमर भारती ने बताया की गुजरात के श्रद्धालु ने इसका निर्माण कराया है। एक दो दिन में हम इसमें दाने और पानी की व्यवस्था शुरू कर देंगे , जिसके बाद बड़ी संख्या में पक्षी यंहा आकर बैठेंगे , उनके लिए पानी और दाने की व्यवस्था भी की जायेगी। इसके शुरू होने के बाद न सिर्फ श्रद्धालु बल्कि बड़ी संख्या में शहर वासी भी आकर मंगलनाथ मंदिर में पक्षियों को दाना खिला सकेंगे।