सड़क सुधरने से गति बढ़ी, चौराहों पर संकेतक व स्पीड ब्रेकर की जरूरत

सुसनेर नगर में इन दिनों सड़को का जाल तो बिछाया जा रहा है। लेकिन चौराहों भीड़भाड़ और स्कूलो से पहले ब्रेकर नहीं बनाए जा रहे है। जो अनहोनी की ओर इशारा कर रहे है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। नगर कस सबसे व्ययस्तम साईं चोराहे पर वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहनों का आमना सामना हो जाता है। यदि वहान चालक वाहनों की गति धीमी न करे तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। यही नहीं पूरे नगर में मार्ग को लेकर दिशा सूचक संकेतक बोर्ड भी नहीं लगे है। जिसके चलते बाहर से आने वाले वाहन चालक बेवजह गलत रास्तो पर चल देते है। जिससे उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।