हेलमेट पहने बिना स्टार्ट नहीं होगा दोपहिया वाहन, इंदौर के स्टार्टअप ने 12 दिन में बनाया ‘कवच’ डिवाइस

 

इंदौर। देश में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में 100 से ज्यादा मौतें हेलमेट नहीं पहनने से होती है। इसके लिए सालों से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। फिर भी अधिकांश लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर के स्टार्टअप ने एक ऐसा डिवाइस (कवच) बनाया है जो टू व्हीलर में फिट करने के बाद अगर कोई बिना हेलमेट के उसे स्टार्ट करता है तो गाडी स्टार्ट ही नहीं होगी। ऐसे में वह बिना हेलमेट के वाहन चला नहीं सकता। उक्त डिवाइस 31 जनवरी को लॉन्च किया गया है। कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें मार्गदर्शन देने की अपील की है।